महेंद्र सिंह धोनी के भी गरू निकले विराट कोहली, आंकड़े दे रहे हैं गवाही


 


 


नई दिल्ली। कोरोना वायरस केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर की sports ac- tivities पर ब्रेक लगा रखा . भारत में कोरोना के मामले अब बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. बढ़ते मामलों की इसी रफ्तार का राकन क लए दशभर म 14 अप्रैल तक के लिए लाकडाउन किया गया ह. लॉकडाउन की वजह से ही टीम इंडिया के खिलाड़ी भी अपनेअपने घरों में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. इसी बीच आज हम आपके लिए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आंकड़ों की तुलनात्मक रिपोर्ट पेश करने जा रहे हैं. गौरतलब है कि टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय से क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं.आईपीएल के 13वें सीजन हो रही देरी ने धोनी के करियर के लिए और भी मुसाबत खड़ा क मसीबतें खडी कर दी हैं. ऐसा माना जा रहा था कि आईपीएल अच्छा प्रदर्शन करने के बाद धोनी को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में आईपीएल रद्द होने की स्थिति धोनी का टी20 विश्व कप में खेलना भी काफी मुश्किल हो सकता है. इसके अलावा लंबी बीसीसीआई ने महेंद्र सिंह धोनी बासासाआइ न महद्र सिह धाना को अपने केंद्रीय अनुबंध से का अप पहले ही बाहर कर चुकी है. यही वजह है कि धोनी के करियर को लेकर उनके फैंस अब काफी परेशान हैं.टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बीच कंपेयर करना यूं तो वाजिब नहीं है, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी अपने आप में एक सर्व गुण संपन्न हैं. हालांकि, देश के इन दो खिलाडयिों की प्रदर्शन और आंकडे के आधार पर तलना की जा सकती है. आंकड़े और प्रदर्शन बताते हैं कि विराट कोहली, धोनी की तुलना में एक बेहतर बल्लेबाज हैं. लेकिन धोनी के पास जो सर्वश्रेष्ठ मैच फिनिशर का तमगा है और ये केवल एक तमगा नहीं बल्कि एक सम्मान है जो विराट के पास नहीं है. आइए एक नजर डालते हैं भारत के इन दो खिलाडयिों के आंकड़ों पर.विराट कोहली की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान ने टेस्ट करियर इंडिया के कप्तान के 86 मैचों की 145 पारियों oppo में 53.62 की औसत से 7240 रन बनाए हैं. विराट के नाम टेस्ट में 27 शतक और 22 अर्धशतक हैं. वहीं विराट के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 248 मैचों की 239 पारियों में 59.33 की औसत से 11867 रन बनाए हैं. वनडे में विराट ने 43 शतक और 58 अर्धशतक जड़े हैं. विराट के बाद अब धोनी की बात करें तो माही ने टेस्ट करियर के 90 मैचों की 144 पारियों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं.टेस्ट में माही ने 6 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा धोनी ने वनडे क्रिकेट में 350 मैचों की 297 पारियों में 50.57 की औसत से 10773 रन बनाए हैं. लेकिन क्रिकेट फैंस हमेशा धोनी को ही बेहतर मानते हैं, क्योंकि टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में ही टी20 विश्व कप 2007, विश्व कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीता था.