नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ शाहीन बाग में महीनेभर से ज्यादा समय से जारी विरोध-प्रदर्शन को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा हा उन्हान कहा है कि शाहीन बाग में सड़क बंद होने की वजह से आम लोगों को दिक्कतें आ रही हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा, शाहीन बाग में सड़क बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैबीजेपी नहीं चाहती है कि रास्ता खुले। वह गंदी राजनीति कर रही है। दिल्ली क मुख्यमत्रा न कि बीजेपी नेताओं को शाहीन बाग जाना चाहिए और बातचीत करके सड़क को दोबारा खुलवाना चाहिए।आम आदमी पार्टी के नेता ने दावा किया कि यह सड़क आठ फरवरी (मतदान के दिन) क बाद खुल ज के बाद खुल जाएगी। केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, मुझे दुख है कि बीजेपी इस मुद्दे पर गंदी राजनीति कर रही है। शाहीन बाग में जाम से लोगों को बहुत तकलीफ हो रही है। मैं कई बार कह चुका हूं कि प्रदर्शन संवैधानिक अधिकार है लेकिन इससे किसी को तकलीफ नहीं होनी चाहिए उन्होंने कहा, बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल रास्ता खुलवाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। चलो अनुमति दे दी। एक घंटे में रास्ता खुलवाओ।
लोगों को आ रही दिक्कत, बीजेपी नहीं चाहती कि रास्ता मिले :केजरीवाल