गंगा बैराज के अटल घाट पर युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

कानपुर। कोहना थाना क्षेत्र के गंगा बैराज के अटल घाट पर युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। राहगीरों ने शव देख घटना की जानकारी पुलिस को दी जानकारी पर पहुँची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। थाना प्रभारी का कहना तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी। कोहना पुराना कानपुर निवासी राजन प्राइवेट कर्मी है। परिवार में पिता पप्पू (42), माँ श्रीकांती, छोटा भाई छोटे और बाबू ,बहन शिवानी है। राजन ने बताया कि पिता ड्राइवर है, बीते तान माच का पिता गुरसहायगज तीन मार्च को पिता गुरसहायगंज अपने गाँव खेतो की देखरेख के लिए गए थे। पिता गुरुवार को सुबह ट्रेन से कानपुर के लिये बैठे थे। जब पिता ट्रेन ने बैठ गए थे तो चाचा अनिल ने फोन कर माँ को बताया था कि पप्पू को ट्रेन में बैठाल दिया है। देर रात तक पिता जब घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई। काफी खोजबीन के बाद भी पिता की कोई जानकारी नहीं मिली। शुक्रवार सुबह राहगीरों ने गंगा बैराज के अटल घाट पर शव पड़ा देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची इसी बीच पड़ोस के रहने वाले कुछ लोगों ने परिवार वालों को शव पड़े होने की जानकारी दी। जिसके बाद बड़ा बेटा अटल घाट पहुंचा तो पिता का शव देख उसके होश उड़ गए। राजन ने फोन कर परिवार वालों को घटना की सूचना दी। वहीं पुलिस ने घटन पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी प्रभकान्त का कहना है कि परिवार वालों ने कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया। अगर परिवार वाले कोई तहरीर देते है तो जांच पड़ताल कर उचित कार्यवाही की जायेगी।